पटना....सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा
फुलवारीशरीफ में दो दलित नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या की बर्बर घटना के मामले में पटना जिला प्रशासन को घटना की गंभीरता लेते हुए दोषी को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे तथा पीड़ित को उचित मुआवजा एवं पीड़ित के परिवार को सुरक्षा दी जाए। जनवादी महिला समिति (एडवा) की टीम फुलवारी शरीफ में घटना स्थल का दौरा किया था। पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि पटना जिला प्रशासन को चुरुस्त दुरुस्त करे। लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए।आए दिन दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं ज्ञात हो कि पिछले दिनों फतुहा में भी दलितों पर अत्याचार हुए थे। बिहार की राजधानी पटना में अपराध, अत्याचार की बढ़ोतरी होने से महागठबंधन सरकार पर खराब प्रभाव पड़ेगा। राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाए व कमजोर वर्ग को सुरक्षा प्रदान करें।