खेल / 2024-01-13 20:01:57

डॉ.सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट मैच में नीतीश इलेवन विजयी, अनुभव बने मैन आफ द मैच, पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने खिलाड़ियों को सराहा। (नासिर हुसैन)

दरभंगा..... शहर के शुभंकरपुर स्थित बाबू साहेब मैदान में शनिवार को डॉ0 पी0के0 सिंहा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ सिन्हा के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर,पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं पूर्व सांसद कीर्ति आजाद एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति शशिनाथ झा, नगर निगम की उपमहापौर नाजीया हसन,आयोजक इशनाथ मिश्रा, टीओपी प्रभारी अखिलेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जदयू के महा नगर अध्यक्ष माधव झा भी उपस्थित थे।वहीं दूसरा मैच मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच खोला गया।दूसरे मैच में टॉस का सिक्का केवटी के पूर्व विधायक डॉ0 फराज फातमी ने उछाला। मैच में नीतीश एलेवन (दरभंगा) ने पूर्णिया को 68 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश एलेवन निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का लक्ष्य रखा दरभंगा की ओर से समीर ने 7 छक्कों की मदद से 48 रन तथा कलाम ने 21 रनों का योगदान दिया। पूर्णिया की ओर से साजन ने 2 तथा सुभाष ने 3 विकेट प्राप्त किया।निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 89 रनों पर सिमट गई। पूर्णिया की ओर से अमित ने 53 तथा आशीष ने 14 रनों का योगदान दिया।नीतीश एलेवन (दरभंगा) की ओर से अनुभव ने 5 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुभव को दिया गया। मैच की शुरुआत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर ने चार विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये। भागलपुर की ओर से गोलु ने 32 तथा हुसैन ने 32 रनों का योगदान दिया।मुजफ्फरपुर की ओर से हेमन्त ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुजफ्फरपुर की ओर से अलकेश ने 60 तथा दीपू ने 32 रनों का योगदान दिया।मुजफ्फरपुर टीम के अलकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld