कुशेश्वरस्थान(दरभंगा)....बीते दिनों सुमित राय, त्रिभुवन कुमार समेत कयी लोगों ने शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के सिमराहा पंचायत मध्य विद्यालय का दौरा किया एवं स्कूल के लिए बिंदुओं को रेखांकित करते हुए सरकार से समय रहते कमजोर पक्षों पर आवश्यक कार्रवाई कर उसे ठीक करने का आग्रह भी किया।मीडिया को ऑर्डिनेटर सुमित कुमार राय ने कहा दरभंगा जिला के प्रखण्ड कुशेश्वरस्थान अंतर्गत चिगड़ी सिमराहा पंचायत के मध्य विद्यालय चिगड़ी की स्थिति ठीक नहीं है।समाजसेवी त्रिभुवन ने भी अपने स्तर पर सहित टीम स्कूल के भवन,बॉउंड्री बाल विधि व्यवस्था ,समुचित सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने बीते दिनों को याद कर कहा कि ग्राम पंचायत चिगड़ी सिमराहा क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय चिगड़ी की स्थिति पहले बेहतर हुआ करती थी।विगत 30 साल पहले यहां 800 से अधिक नामांकित छात्र एवं छात्राओं को पढ़ने के लिए स्कूल में कोई भवन नही था फिर भी बेहतर परिणाम आते थे। 1976 में सरकार के द्वारा मध्य विद्यालय चिगड़ी को शिक्षा विभाग के माध्यम से 3 रूम बनाया गया है जो अभी वर्ष 2024 तक मात्र 3 रूम में विद्यालय संचालन हो रहा है। चिगड़ी परकोलिया अकौनमा गांव का 10000 से अधिक जनसंख्या में एक मात्र स्कूल है। जिसमें कुल 800 से अधिक छात्र छात्राएं नामांकित हैं। मध्य विद्यालय चिगड़ी में 3 रूम में से एक रूम को आफिस बनाया गया है। एक रूम में भोजन बनता और सामग्री रखा जाता है। 1976 से अभी तक मध्य विद्यालय चिगड़ी के भवन को एक बार भी रिपेयरिंग नही किया गया। जबकि विद्यालय विकास कार्य के लिए हर साल मोटी राशि आती है। हैरत की बात है कि आखिरकार समाजसेवियों ने मीडियाकर्मियों से समाचार माध्यम से उजागर करने की अपील की गई जिसमें सड़क निर्माण, पठन-पाठन माहौल के लिए योग्य शिक्षक के साथ अच्छे प्रशासक प्राचार्य, कमरा निर्माण,स्थायी भवन युक्त चहारदीवारी,भवन की स्वच्छता, CCTV, बिजली,
उपस्थिति को सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक मशीन, छात्र छात्राओं के लिए बैंच डेस्क की उपलब्धता, कंप्यूटर कक्ष संचालित, पुस्तकालय, अभिभावकों के साथ बैठक करवाने हेतु पत्र जारी, छात्र छात्राओं को मेधाबी हेतु प्रतियोगिता परीक्षा के साथ साथ भिन्न भिन्न प्रकार का कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित किया जाय,बुक ओर पोषाक राशि,प्रधानचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं को दुसरे पंचायत में स्थानांतरित किया जाना, अनिवार्यता से जांच टीम से जांच आवश्यक, गुप्त रूप से सचिव पद पर चयनित करने के प्रणाली को खत्म करते हुए नए सचिव को चयनित करना,
21 मध्य विद्यालय चिगड़ी को 1976 से उच्च स्तरीय जांच टीम से जांच करायें, विभिन्न मदों में अभिभावक से बसूलई धंधा,की जांच करने में तत्परता बरती जाने की मांग शामिल है।स्थानीय ग्रामीणों रामचंद्र यादव सहित लोग ने कहा जब कोई जांच में आता है तो पहले ही आफिस से सूचना मिल जाती है। स्कूल तो सभी बच्चों को बुलाकर अपना कोरम पूरा कर लेती है और शिक्षा से सम्बन्धित कोई सुविधा नही देती हैं। त्रिभुवन कुमार ने अनुरोध किया कि बेहतर शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है।बेहतर शिक्षा का लक्ष्य से सरकार का मान बढ़ता है। इसलिए ग्रामीण जनता ने हाकिमों से विशेष अनुरोध व गुहार किया। ठिठर यादव, सुधारी यादव, भदई यादव, मदन यादव, चंदन
कुमार, मिंटू कुमार, प्रमोद कुमार, रवीन्द्र कुमार, साधु
कुमार, ओम प्रकाश, रामचंद्र यादव, अंबेडकर यादव, विनोद यादव सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।