कुशेश्वरस्थान(दरभंगा)--- थाना क्षेत्र के औराही गांव में पेट्रॉल पम्प संचालक को गोली मारकर दस लाख रूपये से अधिक की लुट अपराधियों ने देर शाम कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएच 56 सड़क सड़क औराही स्थित बालाजी पेट्रौल पम्प के संचालक रमाकांत पाठक के पुत्र रामासुत भारद्वाज
37 वर्ष अपना पेट्रौल पम्प बंद कर बैग नगदी , टैब,
एटीएम लेकर अपने बुलेट गाड़ी से औराही स्थित अपने घर जा रहे थे।इसी बीच अपाची बाईक सवार अपराधी ने औराही गांव में ही आगे से घेर लिया जैसे ही पम्प संचालक गाड़ी रोका तो अपराधी फाइरिंग करते हुए रूपये से भड़ा बैग छिनने लगा।जिस पर पम्प संचालक ने हल्ला करना शुरू किया तो पांव में गोली मारकर रूपये से भरा बैग छिन लिया।ग्रामीण को जुटते देख अपराधी ने अंधाधूंध फायरिंग करते हुए सुपौल बाजार की ओर भाग गया।पम्प संचालक के पिता ने बताया की दस लाख से अधिक रूपया सहित अन्य समाग्री की लुट अपराधियों ने कर गोली मार दिया।जिसे ईलाज के लिये दरभंगा ले जा रहे हैं।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की पेट्रौल पम्प संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बैग छीन लिया है।घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।