बेनीपट्टी(मधुबनी)....मिथिला में लगभग सभी घरों में शैव पाये जाते ।शिवभक्तों के बीच एक गीत प्रचलित है...बोला भैरव में झगड़ा भेल,भैरव रूठी तिरहुत चलि गेल, नौ लाख कांवर संदेशा भेजी देल। शिव के इस नचारी को आधार मान कर बुधवार को अनुमंडलीय पाली पंचायत से 70 कांवरियों की टोली,सजन झा बम के नेतृत्व में देवघर के लिए प्रस्थान किया जिसमें 35 की संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। पेटारी कांवर, धूप-दीप,चूड़ा,गुड़, सूखा प्रसाद,राशन,गर्म कपड़े,टार्च के साथ जल पात्र संजोए अपने देवी-देवताओं को स्मरण कर सभी शिवभक्त अजगैबीनाथ धाम के लिए पाली गांव से विदा हो गए। सनातनी संस्कृति में विश्वास रखते हुए कांवरियों की टोली की महिला सदस्यों ने मिथिलांचल की परंपरा के तहत गायकी से सभी का दिल जीत लिया।
खास बात यह है कि अधिकतर कांवरिया पंचमी को ही बाबाधाम में रावणेश्वर महादेव -पार्वती तथा बासुकीनाथ धाम में(दोनों स्थानों) पर कांवर गंगाजल अर्पित करते हैं।पाली पंचायत की टोली में सर्वश्री विनोद झा,महेंद्र मिश्र,रामबाबू,छेदी झा, सुधीर झा, जईबू झा, फौजी भौजी,अवधेश मिश्रा समेत अन्य बम व समरी शामिल हैं। आरती पूजन के साथ ब्रह्मा स्थान में पूजा करने के साथ ग्रामीणों ने बम के जत्थे को हर-हर महादेव जयघोष के साथ शुभविदा किया।