आस्था / 2024-02-09 19:05:25

कमरथुआ के मेहनतिया बाबा मन सं लिखिह हो,ठंढ़ को नकार सभी बम लक्ष्य की ओर बढ़े। (जे रूद्रदेव)

तारापुर.. बेनीपट्टी अनुमंडलीय पाली पंचायत के कांवरियों का काफिला अजगैबीनाथ धाम से जल बोझ कर आज तारापुर तथा रामपुर पड़ाव पहुंच गया। टोली में 35 महिला बम है तो वहीं 40 पुरुष कांवरिया है।बताते चलें कि मिथिलांचल के अधिकांश कांवरिया वसंतोत्सव पर बैद्यनाथ धाम में रावणेश्वर महादेव पर जल अर्पित करते हैं।इसबार भी बेनीपट्टी अनुमंडलीय पाली पंचायत के शिव भक्तों की टोली शीतकाल में सभी कष्टों को झेलते हुए,शिव नाम जपते कठिन मार्ग पर निकल पड़े है।यद्यपि माघी कांवरियों के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा दी गई है लेकिन सरकारी सुविधा नदारत होने के चलते,शाम होने के साथ कांवरिया पड़ाव डाल देते हैं।काफिले में महिलाओं को भी पूरी निष्ठा से कांवरिया पथ पर अग्रसर रहते देखा गया।टीम में गये पत्रकार कांवरिया सुधीर झा ने फोन पर बताया कि बरसात के बाद कांवरिया पथ पर बालु नहीं होने से कांवरियों को चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रास्ते में होटल में भोजन करने के दौरान अधिक महंगाई का सामना करना पड़ा। भारी संख्या में शिवभक्तो से मार्ग पट गया प्रतीत होता है।ऊं नमः शिवाय जपते हुए सभी कांवरिया लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld