कोडरमा(झारखंड)...संपत्ति विवाद में पुत्र ने ही पिता की हत्या करवा दी. पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पुत्र और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि 5 फरवरी को नवलशाही थाना अंतर्गत प्रतियासिंघा जंगल में एक शव मिला था. मृतक की पहचान सकुर अंसारी (70, नीमाडीह, राजधनवार) के रूप में हुई थी. मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में सम्मिलित अभियुक्त द्वारिका तुरी (35, पिता स्वर्गीय हरि तुरी, नीमाडीह, राजधनवार)और समसुल अंसारी 46, पिता स्व सकुर अंसारी, नीमाडीह, धनवार) को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आपसी संपत्ति
विवाद के कारण पुत्र के द्वारा पिता की सुपारी देकर हत्या करने की बात सामने आई. इस संबंध में नवलशाही थाना कांड संख्या 6/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, शर्ट और मोबाइल भी बरामद किया गया है.छापेमारी दल में नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप, रंजीत कुमार, ऋषिकेश कुमार सिन्हा और पुलिस बल के जवान शामिल थे.