कोडरमा(झारखंड) - ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। विद्यालय सभागार में आयोजित यह समारोह भावनाओं का मिश्रण था क्योंकि छात्रों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा और संजोई यादों को याद करते हुए काफी भावुक हुए। कक्षा 11वीं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग के साथ हुई तत्पश्चात छात्र विशेष एवं ग्रुप के द्वारा गणेश वंदना के साथ हुई। वहीं इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए जिसमे संस्कृति एवं ग्रुप के द्वारा डांस, श्रेतम एवं ग्रुप के द्वारा नाटक, अनीश राणा एवं ग्रुप के द्वारा डांस, रीत भदानी एवं ग्रुप के द्वारा डांस, पियूष कुमार के द्वारा गीत, कक्षा 12वीं के छात्रों के द्वारा रैंप वॉक आदि प्रस्तुत किये गए। वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों भूमि दक्ष, अंजलि कुमारी ने विद्यालय के दिनों को याद करते हुए अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे ने कहा की जिंदगी में कितनी भी बड़ी मुश्किल आ जाए कभी घबराना नहीं है क्यूंकि हर समस्या अपने साथ समाधान लेकर आती है और छात्रों को वो रास्ता ढूंढना है और फिर आप आगे बढ़ते चले जाएंगे। उन्होंने कहा की छात्रों को अपने सामने हमेशा एक लक्ष्य रखना चाहिए और उस पर तब तक कार्य करते रहना चाहिए जब तक छात्रों को उसमें सफलता नहीं मिल जाती। विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं, और दृढ़ता, निरंतर सीखने और आने वाली गतिशील दुनिया में बदलाव के लिए अनुकूलन के महत्व पर जोर दिया। वहीं विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने अपने संबोधन में निवर्तमान छात्रों की उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और पाठ्येतर उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की। उन्होंने सर्वांगीण व्यक्तियों के पोषण के लिए विद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और छात्रों को ग्रिजली विद्यालय में अपने समय के दौरान उनमें स्थापित मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।कक्षा 12वीं के छात्रों को विशेष पुरस्कार एवं टाइटल से सम्मानित किया जिसमे हर्ष राज को मिस्टर ग्रिज़ली, भूमि दक्ष को मिस ग्रिज़ली, कृष्णा अग्रवाल को मिस्टर अकदमीशियन, तविषि अग्रवाल को मिस
अकदमीशियन, संकल्प सिन्हा को मिस्टर डिसिप्लिन, रीतू कुमारी को मिस डिसिप्लिन, भूमि दक्ष को बेस्ट ड्रेस फीमेल, नंदिनी सिंह को मिस स्माइली, रुपेश दुबे को मिस्टर स्माइली, वैभवी भरद्वाज को मिस एथलिट, अभ्युदय को मिस्टर एंटरटेनर, जया अनुष्का को मिस एंटरटेनर, अंजलि कुमारी को बेस्ट एंकर, अंजनी कुमारी को मिस इनोसेंट, कृष्णा कुमार को मिस्टर इनोसेंट, शीतल कुमारी को मिस ओबेडिएंट, आयुष कुमार को मिस्टर ओबेडिएंट, शाल्वी कुमारी को मिस वाइल्ड कार्ड एंट्री, सोनम कुमारी को मिस कंसिस्टेंट के पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार चौधरी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक पंकज उपाध्याय, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुनील साव, शिक्षक संजीव कुमार जयसवाल, संतोष कुमार, नागेंद्र कुमार, रणविजय में, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र पियूष कुमार, कृष्णा कौशिक, मैत्री झा, मून लोहानी, शाम्भवी और जिज्ञाषा ने संयुक्त रूप से किया।धन्यवाद ज्ञापन सीसीए संयोजक पंकज उपाध्याय ने किया।