अपराध / 2024-02-13 20:28:52

बेटे की गिरफ्तारी के विरोध मे भाजपा विधायक, मिश्री लाल यादव का मूड गर्म, प्रदर्शन। (नासिर हुसैन)

दरभंगा...केवटी मे भाजपा के अलीनगर से विधायक, मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी व गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को उनके समर्थकों ने विरोध मार्च निकाला और फिर मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर कमतौल पुलिस निरीक्षक सहित केवटी, रैयाम,मब्बी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। दरअसल पुलिस इंस्पेक्टर सह केवटी थानाध्यक्ष,अनोज कुमार ने अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव के पुत्र धीरज यादव पर गाली-गलौज और जान से मारने तथा लाइन हाजिर करा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष के बयान पर थाने में दर्ज कांड में कहा गया है कि अजमानतीय वारंटी थाना क्षेत्र के दड़िमा निवासी लालधारी यादव को गिरफ्तार कर 11 फरवरी को थाने में लाकर नियमाकुल हाजत में रखा गया। इसके बाद अपराह्न 4.13 बजे उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर एक नंबर से फोन आया तो कहा गया की अलीनगर के भाजपा विधायक का पुत्र धीरज कुमार यादव बोल रहा हूं लालधारी यादव को छोड़ दीजिए नहीं, तो लाइन हाजिर करा दूंगा। इसके बाद शाम 7.04 बजे फिर निजी मोबाइल नंबर पर बात कर अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया व लाइन हाजिर कराने तथा जान से मारने की धमकी दी गई।जिसका मोबाइल नंबर का एसडीआर निकालने पर धारक का नाम धीरेंद्र कुमार धीरज, पिता मिश्रीलाल यादव, वार्ड पांच गोसाई टोल, समैला पचाढ़ी तथा दूसरे नंबर का एसडीआर निकालने पर धारक रोशनी खातून, पिता मोहम्मद अनवारूल, वार्ड पांच, गोसाईं टोल समैला पचाढी निकला। दोनों मोबाइल नंबरों से दर्जनों बार फोन कर लालधारी यादव को छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया। पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इसी के बिरोध मे उनके समर्थकों ने विरोध मार्च निकाला।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld