पटना....सरस्वती माता,विद्या दाता की जयघोष से राजधानी पटना का माहौल भक्तिमय हो गया।आज बुधवार होने के चलते आम व खास लोगों का रूझान गणेश पूजा पर लगा होता है लेकिन सभी का ध्यान सरस्वती पूजन पर लगा रहा। यहां तक कि तड़के सुबह से ह्वाट्सएप पर गणेश जी की जगह सभी सनातनी संस्कृति के लोगों ने सरस्वती वंदना से जुड़ी तस्वीरें ही भेजी।दैवज्ञशिरोमणि ज्योतिष शास्त्र के
विशेषज्ञ पं.गणेश कान्त झा जी ने बताया कि वीणा बादिनी देवी सरस्वती का वसंत पंचमी प्राकट्य दिवस है इसलिए ज्ञान की देवी शारदे को सभी पूजते हैं।
सांस्कृतिक संवाददाता ने खबर दी है कि गीत-नृत्य संस्कृति की साधना में सभी शिक्षण संस्थान रत दिखाई देती है।