देवघर(झारखंड)....वसंतोत्सव पर भारी संख्या में शिव श्रद्धालु पवित्र कांवर जल, देवघर-बासुकीनाथ मंदिर में बाबा पर अर्पित किया।इस मौके पर देव नगरी ऊं नमः शिवाय तथा हर-हर महादेव से गूंजता रहा। हजारों की संख्या में नर,नारी,युवा व युवतियों ने शीतलहर के बीच बडे़ ही नेम-नियम-निष्ठ से बाबा अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल लेकर पांच दिनों की कठिन यात्रा के बाद वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त को साक्षी बनाया। मिथिलांचल, नेपाल, बंगाल समेत
सनातन संस्कृति में विश्वास रखते हुए कांवरियों ने बुधवार को जल समर्पित किया।बेनीपट्टी(मधुबनी) अनुमंडल अंतर्गत पाली पंचायत से देवघर जल अर्पित करते हुए पत्रकार सुधीर झा ने बताया कि माघ माह में कांवर ले कर चलना, कठिन है।वे भोलेनाथ की महिमा को सभी के लिए अपरम्पार कहते हुए,गाने के बोल में कहते हैं कि -"कमरथुआ के मेहनतिया बाबा मन से लिखिह हो"।