दरभंगा.....वसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में श्री शारदा इंस्टीट्यूशन की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित अमरेश झा ने इंस्टीट्यूशन परिवार के राजू मिश्रा जी को संकल्प दिलवाकर पूजा संपन्न करवाया। इस अवसर पर मौजूद इंस्टीट्यूशन के निदेशक ललन कुमार झा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से लगातार सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पूजा में शाम के आरती के वक्त महाप्रसाद खीर का विशेष आयोजन की गई है,पूरे नियम निष्ठा के साथ मां शारदे की आराधना कर प्रसाद का वितरण किया गया है। मौके पर हाउसिंग बोर्ड विकासात्मक समिति के सचिव डी एन मल्लिक, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, अध्यक्ष शिशिर कर्ण, समन्वयक संतोष कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह आदि मौजूद थे। वहीं मौके पर संस्थान के अंकित कुमार, प्रीतम, आर्यन, रमेश, गुड़िया,प्रीति, शिवम, काजल, अर्पणा, वर्षा, रिद्धिमा, आदित्य, ओम प्रकाश, कृष्णा, किशन, अनिकेत,सिदार्थ लक्ष्मण,ललितेश, मनीषा, रश्मि बच्चें आदि उपस्थित थे।