कोडरमा(झारखंड)...कोडरमा पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साईबर अपराधियों का एक गिरोह कोडरमा थाना क्षेत्र के दुधीमाटी स्थित शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद थाना कोडरमा के आवास में सक्रिय होकर विभिन्न जिलों के मुखिया के नाम से फर्जी पोषणबारी एप्लीकेशन फॉर्म ईमेल के जरिये फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इस मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी अनुदीप सिंह द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरावं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद सा दुधीमाटी, थाना कोडरमा के आवास में छापेमारी करते हुए इस गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. यह बात सामने आई कि इनके द्वारा पोषण एप्लीकेशन फॉर्म फॉर पंचायत लेवल थमेटिक एक्सपर्ट के नाम से फार्म भरवाकर नौकरी देने पर ठगी करते है. साथ ही इनके मोबाईल एवं लैपटॉप की जाँच करने पर इनके मोबाईल फोन से पोषण एप्लीकेशन फॉर्म फॉर पंचायत लेवल थमेटिक एक्सपर्ट के नाम फार्म भरवाकर नौकरी देने के नाम पर पैसे ठगी करने के ठोस सबूत मिले है. कोडरमा थाना कांड संख्या 31/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, अनिल राम, बलिराम प्रसाद व सशस्त्र बल एवं पैंथर जवान शामिल थे.