अपराध / 2024-02-29 11:53:03

ज्वेलरी शो रुम में करोड़ों की डकैती,पुलिस को दे रहे लुटेरे चुनौती? (संजय भारती)

समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर अपराधियों ने बुधवार की देर शाम समस्तीपुर पुलिस को खुली चुनौती दिया है । मालुम हो कि समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी के बड़े शो रूम को टारगेट पर लिया। हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, लूट के इस बड़ी वारदात के दौरान आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों ने 1.5 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी और नगद लूट की घटना को अंजाम दिया है । घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दो अपराधी ग्राहक के रूप में ज्वेलरी शो रूम के अंदर दाखिल हुए उसके बाद सभी को गन पॉइंट पर ले लिया इसके बाद उसके अन्य सहयोगी अपराधी अंदर दाखिल हुए और दुकान के कर्मी एवं ग्राहक को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों का एक पिस्टल भी घटनास्थल पर छूट गया जिसे पुलिस ने बरामद किया है । घटना के बाद से समस्तीपुर में हडकंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी । इस मामले में सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।लूट कितने की हुई है इसका मिलान किया जा रहा है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 1.5 करोड़ से अधिक की लूटपाट हुई है । घटना को लेकर समस्तीपुर व्यवसायी दहशत में हैं ।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld