कोडरमा(झारखंड)...गांव भारत की आत्मा है शिक्षा गांव छोड़ने का माध्यम नही है गांव को रखें प्यार से देश व धरती को रखें प्यार से । जी हां हम बात कर रहे हैं नयी बनी भोजपुरी फिल्म प्यार से की जिसका यह संदेश है । इस फिल्म के प्रोड़ूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया की दो घन्टा 50 मिनट की है फिल्म जिसे सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है । फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है । उन्होने बताया की जल्द ही झारखण्ड, बिहार, यूपी और बंगाल के सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जायगी । डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के मुताबिक गांव से शहर की तरफ चकाचौंध से प्रभावित होकर लोगों के पलायन की त्रासदी को रोकने और लोगों को जागरुक करने की गरज से ही फिल्म का निर्माण किया गया। फिल्म की शूटिंग बिहार, झारखण्ड और यूपी के इलाकों में की गयी है । यह अलग किस्म की परिवार के साथ देखने योग्य भोजपुरी फिल्म है । इसमें डायरेक्टर एडिटर के रुप में विपिन जाते, संगीतकार अजय त्रिपाठी बनारस डीओपी डी के राजू बनारस और कलाकारों में आदित्य सिंह हीरो नीहारिका और चिया हिरोइन के रुप में काम किया है । जबकि हजारीबाग के अशोक अखौरी बनारस के राजेश तोमर लखनऊ के रोहित गुप्ता कोडरमा के रवि शंकर यादव संग्राम सिंह मनोज कुमार सरीखे कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है । डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया की भोजपुरी फिल्मों की धरा पर यह फिल्म पूरी तरह साफ सुथरी पारिवारिक और युवाओं को सही मार्ग दिखाने वाली फिल्म है । जन चेतना इस फिल्म का मकसद है । जाहिर सी बात है इस फिल्म को सबों को देखना जरुरी है प्यार से ।