कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा) : खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से दर्जनों घर जलकर राख हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर अंचल क्षेत्र के सुघराईन गाँव मे मोहम्मद मुर्तुजा के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से मोहम्मद तजूद्दीन , मोहम्मद तजबमूल, मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद लाल, सहित 12 लोगो का घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना से मोहम्मद मुर्तुजा सहित अन्य घरों में रखे अनाज, कपड़े के अलावे जमीन के दस्तावेज भी जलकर राख हो गया वहीं मोहम्मद तजूद्दीन की दुधारू गाय तथा 5 बकरी भी झुलस गया। आग की भयावह स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने चापाकल एवं घर के बगल में गढ़े से पानी लेकर बाल्टी के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आपदा मित्र भागेश्वर राय ने अग्निशामक विभाग को सूचना दिया लेकिन जब तक अग्निशामक की गाड़ी आयी तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया । सीओ गोपाल पासवान ने बताया अगलगी की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया तथा उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों का सर्वे किया गया है और जल्दी ही सरकार की ओर से मिलने वाली सरकारी सहायता राशी पीड़ितों को दिया जायेगा।