राजनीति / 2024-03-07 20:52:44

क्षेत्रीय विकास के लिए समर्पित रहेंगी रा.स.सांसद डॉ धर्मशीला, मिथिला संघ द्वारा सम्मानित। (नासिर हुसैन)

दरभंगा..नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता को अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा के अध्यक्ष,विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा के नेतृत्व में मिथिला संघ परिवार की ओर से पाग, चादर और बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा ने कहा दरभंगा और मधुबनी से पहली बार किसी महिला और एक साधारण सी कार्यकर्ता को मान सम्मान देकर राज्यसभा सांसद बनाया गया। आज मिथिला की बेटी को देश के सर्वोच्च स्थान संसद में भेजने का काम किया गया। जिसे लेकर पूरे मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है।साथ में संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार झा ने भी इनके सांसद बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और बधाई देते हुए कहा नारी शक्ति को सम्मान दिया गया यह हम सभी मिथिलांचल वासियों के लिए गर्व की बात है। संघ के सदस्य रौशन कुमार झा ने भी खुशी जताया और इसे सम्पूर्ण मिथिला के लिए गर्व बताया। आधी आबादी को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। उक्त मौके पर डॉ धर्मशिला गुप्ता ने कहा अखिल भारतीय मिथिला संघ परिवार द्वारा जो सम्मान देकर सम्मानित किया गया है इससे मैं अभिभूत हूं और मैं अपने मिथिला क्षेत्र के लिए सदैव आगे बढ़कर कार्य करती रहूंगी। मैं मिथिला की बेटी हूं जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं मौजूद रहूंगी। जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं अपने क्षेत्र के लोगों के बीच रहूंगी और सेवा करूंगी। मौके पर छात्र नेता एवं मिथिला संघ सदस्य, दीपक कुमार झा, कुन्दन कुमार सिंह एवं एम एन हुसैन (हुसैन मंसूरी) मौजूद थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld