आस्था / 2024-03-07 21:13:25

महाशिवरात्रि पर चाक-चौबंद व्यवस्था, कुशेश्वरस्थान स्थान परिसर भक्तों के लिए तैयार। (सुजीत कुमार)

कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा)....मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल एवं मिथिला के देवघर के नाम से मशहूर कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर प्रांगण सहित आसपास के जगहों की साफ सफाई बड़े पैमाने पर किया गया है साथ ही शिवमंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है। शिव गंगा घाट सहित अन्य जगहों पर लाइटिंग की व्यवस्था किया गया है। दो दिवसीय इस पर्व के प्रथम दिन शिव उपास, रात्रि में शिव विवाह महोत्सव एवं दूसरे दिन जलढ़री का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर शिवरात्रि के दिन शिव भक्त 24 घंटा का निर्जला उपवास रखते हैं। दिन भर मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। रात्रि में शिव विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है।शिव विवाह महोत्सव कार्यक्रम का दीदार करने के लिए श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर खचाखच भरा रहता है। शिव विवाह का अनुष्ठान पूरे मिथिलांचल के परम्परा अनुसार विधि विधान के साथ किया जाता है। शिवरात्रि व्रत के अगले दिन जल ढ़री के अवसर पर श्रद्धालु भोलेनाथ को जल अर्पित कर भोजन ग्रहण करते हैं। महाशिवरात्रि को लेकर सभी मंदिर को साफ सफाई कर कच्चे गेंदा फूल एवं बिजली बल्वों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। इसके अलावा पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कई स्थानों पर तोरणद्वार बनाया गया है।मंदिर के पूर्वी गेट को बंद कर इस बार गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला होकर वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है। जिसमें महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग बांस बल्ला से घेर कर अलग- अलग कतार लगा कर मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा।कतार में रहते हुए महिला एवं पुरुष श्रद्धालु चंद्र कूप से पवित्र जल लेकर गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के पश्चिमी गेट से बाहर निकलेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल एवं न्यास समिति कर्मी तैनात किए जाएंगे। महाशिवरात्रि को लेकर यातायात व्यवस्था बेहतर किया गया है । शिवनगरी से पांच किलोमीटर की दूरी पर सतीघाट हाईस्कूल चौक पर बड़ी वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई है इनमें बस, ट्रक ,चार पहिया वाहन तथा तीन पहिया वाहन हाईस्कूल परिसर में ही लगाना पड़ेगा। वहीं दो पहिया वाहन के लिए उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।शिवनगरी में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है इसके लिए कुल सात जगह पर बेरियर लगाया गया है तथा मुख्य दो जगह पर बेरिकेटिंग किया गया है। इन जगहों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त किया गया है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर दो सौ पुलिस बल को तैनात किया जाएगा जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल रहेंगी।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld