आस्था / 2024-03-09 12:40:31

महाशिवरात्रि पर कन्याओं की कलश यात्रा का दिव्य नजारा श्रद्धालुओं को खूब भाया। (नासिर हुसैन)

दरभंगा....महाशिवरात्रि पर बहादुरपुर प्रखंड स्थित खराजपुर पंचायत के बरहेता,अहिला गांव में शिव सेवा समिति की ओर से राम मुनेश्वर नाथ महादेव मंदिर,शिव मन्दिर से 121 कुंवारी कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मौके पर कलश शोभा यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए आर के दत्ता ने कहा प्रत्येक साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि मनाई जा रही है और इस अवसर पर कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई है। उन्होंने बताया इसके साथ आज अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है। कलश शोभा यात्रा राम मुनेश्वर नाथ महादेव मंदिर से चलकर बरहेता गांव, बरहेता नहर , एकमी घाट होते हुए तीरमुहानी पहुंचकर जल भर कर वापस अहिला गांव राममुनेश्वर नाथ भोलेनाथ मन्दिर पहुंची। समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर आमंत्रित करते हुए पंचायत एवं जिलावासियों को अपने और शिव सेवा समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए यहां आकर दर्शन करें का आग्रह किया गया। स्थानीय रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह पर्व काफी मायने रखता है और हर्षोउल्लास के साथ इस बार भी मना रहे हैं। इस अवसर पर कलश शोभा यात्रा में ध्रुव कुमार दत्ता ,दीपक गिरी, मुन्ना रॉय,नीरज कुमार दत्ता,प्रेम शंकर मिश्रा रिंकू,प्रकाश रॉय,बिट्टू दत्ता, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय एवं आसपास के लोगों ने पहुंचकर भाग लिया।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld