कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा) :- प्रखंड क्षेत्र के केवटगामा पंचायत में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की बारात की भव्य झांकी शिव मंदिर सलमगढ़, केवटगामा के प्रांगण से मुख्य सड़क फकदोलिया होते हुए प्रखंड मुख्यालय धबौलिया तक निकाली गई। यह झांकी विगत 23 वर्षों से केवटगामा वासी के सहयोग से निकाली जा रही है । शिवजी के पात्र में बलराम मुखिया,पार्वती पात्र सचिन कुमार राय, ब्रह्मा के पात्र में कॉमरेड भीख यादव वर्षों से आकर्षक भूमिका निभा रहे हैं।शुरुआती दौड़ में केवटगामा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया भोला प्रसाद मुखिया किरदार निभा रहे थे। शिवजी की बारात में अन्य पात्र विष्णु,नारद,के अतिरिक्त हनुमान एवं भूत,प्रेत की भूमिका झांकी को आकर्षक बना दिया। बारात का रिसेप्शन धबौलिया के पार्षद गौतम प्रसाद सिंह झांकी के दौरान ,डॉ• मधुकांत राय,विकास कुमार राय, राम कुमार राय ने की ।बारात में केवटगामा पंचायत के मुखिया छेदी कुमार राय,सरपंच बबन दास,रामशरण यादव,शिक्षक लखिन्द्र राम,संतोष राय,हीराकांत राय,कमलेश राय, भवन यादव,अरविंद मुखिया,रोशन कुमार राय, उमेश पोद्दार,दयाकांत झा,भगवान लाल मुखिया,रंजीत राय समेत हजारों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए।