हसनपुर(समस्तीपुर).....किसानों के लिए कम लागत के बीच अच्छी आय का जरिया मशरूम उत्पादन माना गया है यही वजह है कि आज समस्तीपुर जिला अंतर्गत पटसा ग्राम निवासी सुभाष चन्द्र झा उर्फ विदुर जी झा ने अपने प्रोफ़ाइल को मशरूम के नाम कर दिया है। अब वे लोगों को मशरूम उत्पादन की हर संभव जानकारी देने में जुटे हैं। इनका मानना है कि इसके लिए खास जगह -जमीन की जरूरत नहीं होती। घरेलू उपाय अपनाकर किसानों को पौष्टिक सब्जी के रूप में मशरूम उत्पादन को अपनाने की सलाह सुभाष चन्द्र झा देते हैं। वर्तमान समय में नित नये विषयों की वैज्ञानिक सोच से किसानों को लाभ मिल सकता है। प्रतिभा को सही दिशा में उपयोगी बनाने की सोच रखनी होगी तभी नूतन तकनीक का लाभ उठाया जा सकता है।