राजनीति / 2024-04-03 13:17:29

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सीपीआईएम प्रत्याशी के नामांकन मद में बैठक संपन्न। (संजय भारती)

खगड़िया : कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में इंडिया गठबंधन के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव की बैठक राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के अध्यक्षता में सोमवार को की गई । बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन का तारीख एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से जिताने को लेकर विधानसभा स्तर पर चुनाव अभियान समिति का गठन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू ने किया । बैठक में सी पी आई एम के लोकसभा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह, माले जिला सचिव अरुण दास, सी पी आई राज्य सचिव सह मंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह,सी पी एम के कार्यवाहक जिला सचिव सुरेंद्र कुमार महतो उपस्थित थे । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह का नामांकन 15 अप्रैल को समाहरणालय खगड़िया में किया जायेगा। इसमें खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे और अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए विधानसभा स्तर पर चुनाव अभियान समिति का गठन किया जायेगा उसमें महागठबंधन के सभी दलों के साथी को रखा जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दिया गया।इतना नौकरी इतना कम समय में देश के किसी राज्य में नहीं दिया गया।कई महत्वपूर्ण सड़क पुल पुलिया कार्य आरंभ कराया। सीपीआई राज्य सचिव ने महागठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना कराया ताकि दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाया जा सके। बैठक में राजद जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज समेत महागठबंधन के लोग मौजूद थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld