एजुकेशन / 2024-04-14 21:59:52

संविधान निर्माता बाबा साहेब को नमन किया लोगों ने। (गंगेश गुंजन)

गोड़ा बौराम(दरभंगा) :- श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति बंगरहट्टा के कार्यालय में संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एस कॉमर्स कोचिंग संस्थान के संस्थापक बलराम चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार ,वरिष्ठ ग्रामीण अभयरंजन दास तथा संस्था के वरिष्ठ सदस्य गोपाल कुमार ने संयुक्त रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किये। उसके बाद बिरौल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्र के नवमी से स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर तथा भारतीय संविधान पर व्याख्यान दिया गया साथ ही साथ ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित 10वीं तथा अंतर स्नातक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले राजा बाबू, चांदनी कुमारी, राजहंस दास, काजल कुमारी, संजीरा प्रवीन, नीतीश महतो, सीमा कुमारी ,अशरबी प्रवीन को मुख्य अतिथि के द्वारा शील्ड तथा मेडल से सम्मानित किया गया। मौके पर सुशील,दीपक, शुभम चौधरी, स्वातिमज्ञ कुमारी,गोविंद ,हिमांशु ,सुधांशु अमन,इमामुल,गौरव ,आनंद, सीमा, अंजलि ,आनंद ,अंकित, विक्की सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld