मोकामा(पटना)..सूर्योपासना में ऊर्जा के साथ भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलता है।यही वजह है कि बिहार से निकल कर वर्तमान समय में सूर्य नारायण उपासकों की संख्या हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है जो इन छठ पूजा के दौरान देखने को मिलता है। इस बार भी चार दिवसीय चैती छठ पूजा को लेकर, व्रतियों के बीच ख़ासा उत्साह का माहौल देखा गया।मोकामा शहर में बहुसंख्यक लोगों ने चैती छठ भी उत्साहित माहौल में किया।चुंकि गंगा जल से लोगों का अनुराग अधिक रहा है अतः मोकामा में युवकों ने गंगा तट के साथ शहर की सफाई का जिम्मा उठाया।इस कार्य में मोकामा नगर निगम के सभापति नीलेश सिंह का सहयोग सराहनीय कहा जा सकता है।पटना से हमारे संवाददाता नवीन कुमार ने खबर दी है कि फल तथा नारियल,सूप व पूजन सामग्री का इस पर्व से सीधा सरोकार रहा है लेकिन महंगाई का असर छठ व्रतियों पर भारी पड़ा।आम की लकड़ी, मिट्टी चूल्हा की कीमत में पिछले साल से, उछाल देखा गया।