विशेष / 2024-05-02 20:51:53

मतदाताओं की सुविधा तथा सभी केन्द्रों के संदर्भ में हाकिमों ने लिया जायजा,दिया समुचित दिशा निर्देश। (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखंड)...लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा प्रखंडवार मतदान केंद्रों,क्लस्टर प्वाइंट व इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम पर मूलभूत सुविधाएं, रूट चार्ट, मतदान कर्मियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली जा रही है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने प्रखंड का दौरा किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मरकच्चो प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती व पहाड़ों के बीच बसे गांव में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इन सभी मतदान केन्द्रों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, मतदाताओं के लिए वाहनों की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर शेड की व्यवस्था समेत मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली,पानी, शौचालय इत्यादि की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि इन मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। मतदान कर्मियों को मतदान कराने में किसी प्रकार की दिक्कतें न हो, ख्याल रखेंगे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं और‌ 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को होम वोटिंग करने से संबंधित जानकारी ली। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा प्राथमिक विद्यालय काटियो मतदान केंद्र 360, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डगरनवां मतदान केंद्र 361, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बनमुरहा मतदान केंद्र 362 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाबाद मतदान केंद्र 363 समेत अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत डुमरगढ़ा बरियारडीह चेकनाका का औचक निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा,मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, एस आई रवि प्रकाश पंडित समेत बीएलओ व अन्य मौजूद रहे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld