कोडरमा(झारखंड)...पूर्व भाजपा विधायक और बाद में जे एम एम में शामिल हुए जुझारू और कद्दावर नेता डॉ जयप्रकाश वर्मा 1 मई को गिरिडीह में कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । उनके नामांकन में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। सर्कल मैदान से उपायुक्त कार्यालय की दूरी पैदल मार्च करते अपने समर्थको के साथ पहुँचे और अपना नामांकन पत्र उपायुक्त के समक्ष दाखिल किए ।नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद सर्कल मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका समर्थन ही हमारी ताकत है और आपके सहयोग से ही हम विजय हासिल करेंगे। इस मौके पर देवेंद्र प्रसाद मेहता,गौतम कुमार, बिजय मेहता,राजेन्द्र मेहता,गोविंद मेहता,रूपेश कुमार,सुरज मोदी,संजय रविदास,बीरबल मेहता,सुनील कुशवाहा,बिजय कुशवाहा,समीम खान,सुरज यादव,अरुण मेहता, कुलदीप मेहता,गिरधारी कुशवाहा सहित हज़ारो लोग मौजूद थे।