दरभंगा.....4 मई को दरभंगा स्थित राज मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करने प्रधानमंत्री दरभंगा आ रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मंत्री, राणा रणधीर सिंह द्वारा आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री का इस माह 4 को कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिससे सभी जनता में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम 1 बजे होगा। लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे। राम जी का संबंध मिथिला से है और रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन जन का त्योहार बनाया। दरभंगा की जनता त्योहार की तरह इस आगमन को देख रही है।मोदी सरकार और अटल बिहारी की सरकार दरभंगा के विकास के लिए संकल्पित हैं। मोदी सरकार ने दस वर्षो में ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए जिससे न केवल दो तिहाई नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री बोलते हैं तो पूरी दुनिया विश्वास करती है। नगर विधायक, संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा का फील्ड छोटा पर जायेगा फिर भी किसी को कोई कठिनाई नहीं होगी। प्रशासन से लेकर कार्यकर्ता सभी मार्ग में लगे हुए हैं ।कार्यकर्ता से लेकर सभी वर्ग का सहयोग मिलेगा जो विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। पुनः एक बार मोदी सरकार का जयघोष दरभंगा में गूंजेगा। मृत्युंजय झा ने कहा नरेंद्र मोदी जी सभी वादे को समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ पूरे किए हैं। दरभंगा की जनता उनके दिल में है और वे दरभंगा के जनता के दिल में हैं।उसी विश्वास और उमंग के साथ जनता भाग लेंगे।