एजुकेशन / 2024-05-18 11:55:40

मेडिकल - इंजीनियरिंग की परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम ही रास्ता -निदेशक (वेद आशीष)

दरभंगा :-विगत कई वर्षों से उत्तर बिहार में मेडिकल एंव इंजीनियरिंग में बेहतरीन रिजल्ट देकर एक अलग पहचान बनाने वाली संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर, मिर्जापुर, दरभंगा बीस मई से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए नये बैच की शुरूआत कर रही है। वहीं जो छात्र छात्राएं इस बार दसवीं पास कर ग्यारहवीं में प्रवेश कियें हैं उनके लिए फाउंडेशन बैच 22 मई से शुरू होने जा रही है जो विद्यार्थी 2025 में होने वाली आईआईटी एवं नीट की परीक्षा में तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है वहीं संस्थान के डायरेक्टर सुमन कुमार ठाकुर ने बताया की रिजल्ट के साथ साथ हम लोगों की जिम्मेदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो सुखद अनुभूति भी है हमारे संस्थान के लिए। वहीं हमलोगों का वैसे शुरूआत से ही मुख्य उद्देश्य रहा है की मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार में शैक्षणिक वातावरण हो जिसके लिए संस्थान पिछले कई वर्षों से लगातार आई आई टी, मेडिकल व् बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपनी उपयोगिता सिद्ध किया है।संस्थान का उद्देश्य स्पष्ट है बेहतर और सर्वाधिक रिजल्ट देना साथ ही बच्चों को आईआईटी एवं मेडिकल के तैयारी के लिए कहीं बाहर जाने की मजबूरी नहीं हो और ज्यादा से ज्यादा यहाँ से बच्चों का दाखिला हो।वहीं उन्होंने बैच के बारें में बताया की नए बैच में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को उनके 10 वीं के रिजल्ट के आधार पर संस्थान स्कॉलरशिप (छूट) दे रही है। आपको बता दें कि ओमेगा स्टडी सेंटर के छात्र-छात्राओं का चयन विगत कुछ वर्षों में देश के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी एवं दर्जनों मेडिकल कॉलेजों में हुआ है। वहीं 2024 जेईई फेज टू के रिजल्ट में पूरे बिहार टॉपर संस्कृति मिश्रा के रूप में भी दिया है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld