नालंदा....नीयत तिथि के अतिथि बन कर इस गर्मी में नालंदा आये प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकार्पण
स्थल की गरिमा बढ़ाई तथा विश्व धरोहर नालंदा विश्वविद्यालय को नया कैंपस प्रदान किया।इस खास
मौके पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अनेक शिक्षा विद्वान, जनप्रतिनिधि, जनता, वीवीआईपी, पत्रकार की उपस्थिति प्रार्थनीय रही।आज इस दौरान पूरे इलाके में पुलिस की जबर्दस्त घेराबंदी देखी गई।
शुभ लोकार्पण के समय मंगल वाचन भी हुआ।इस नये परिसर का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्व.सुषमा स्वराज ने किया था। ध्यातव्य है कि विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक केंद्र के रूप मे नालंदा विश्वविद्यालय परिसर था जिसे विदेशी आक्रांता द्वारा नष्ट कर दिया गया था लेकिन ज्ञान का केंद्र पुनः स्थापित कर राज्य और केंद्र सरकार ने जनता का दिल जीता। मूर्धन्य ज्योतिष दैवज्ञ शिरोमणि गणेश कांत झा, पद्म शिवा कान्त,महेश कांत, हरेंद्र सिंह, अनुरंजन,अरूण सिंह, डॉ रश्मि ठाकुर, अर्चना पांडे, रत्नेश कुशवाहा तथा अन्य ने लोकार्पण पर खुशी
जाहिर किया।