लखनऊ.. बुधवार देर रात जब हुई बारिश तब लोग गहरी नींद में सो रहे थे लेकिन बदले मौसम का
अहसास तो आखिरकार हो ही गया।जून माह में आम और खास सभी लोगों ने यहां भीषण गर्मी झेली है।बुधवार देर रात झमाझम बारिश के चलते मौसम का मिजाज ठंडा हो गया और सभी ने राहत की सांस ली। यद्यपि मौसम विभाग ने पहले ही मानसून ब्रेक होने की बात कही थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के विभिन्न हिस्सों में मानसून की पहली बौछार हुई है जिससे फलों के लिए बेहतर माना जा रहा है।
बीतें दिनों गर्मी से बेहाल लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। यहां स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी भी खत्म होने बाली है।