लखनऊ...विश्व योग दिवस पर सभी देशवासियों के साथ आम और खास लोगों ने योग को अपनाया तो वहीं उत्तर प्रदेश के कयी शहरों में इसकी धूम रही। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रशांत गोल्फ़ सिटी अवस्थित विभिन्न क्षेत्रों के सोसाइटी अपार्टमेंट तथा
काॅलोनियों,चारबाग,तेलियाबाग,पेपर मिल काॅलोनी समेत विभिन्न इलाकों में लोगों ने योग अपनाया।बच्चों को काफी उत्साहित हो योग करते देखा गया।
वैद्य रत्नाकर शेट्टी ने हमारे ब्यूरो को बताया कि नियमित योगासन करने से शरीर निरोग रहता है।एक स्कूल छात्र विराट ने काफी उत्कृष्ट शैली में कहा कि "इसे खुद के दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए। सूर्य नमस्कार समेत अन्य योग के लिए हम सभी को प्रयत्नशील रहना चाहिए"। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा हाकिमों ने इस दिवस को यादगार बना दिया।