पटना.. सूबे की राजधानी पटना में लोगों ने, जम कर विश्व योग दिवस पर,पसीना बहाते हुए योग के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया। राजनीतिक क्षेत्र से मिली खबर के मुताबिक सभी जनप्रतिनिधियों,
नौकरशाहों,मातहतों को योग के प्रति रुझान देखा गया। इस बीच योग पर भी राजनीति करते देखा गया।कयी विशेषज्ञ अपने निवास पर ही विभिन्न योग किये तथा इसके फायदे को प्रमाणिकता से बताते
रहे।विशेषज्ञ कुमार साहब ने कहा कि एक दिन योग करने से बेहतर है,इसे नियमित किया जाए।डॉ एसपी गुप्त ने कहा कि खास बात यह है कि योग में उम्र की सीमा टूट जाती है और आप निरोग काया पाते हैं।
मोकामा से हमारे संवाददाता आर्यन सिंह ने खबर दी है कि योग दिवस पर यहां नदी किनारे तो लोगों ने योगदान दिया ही, युवाओं ने जीम में भी व्यायाम किया।ए सेंड्रिल के हवाले से कहा कि जीम भी व्यायाम के लिए सही जगह है। दरभंगा से आलोक आशीष ने बताया कि पुलिस लाईन, भाजपा कार्यालय समेत पार्को में योगदान देने वालों की अच्छी तादाद थी।खास बात, युवा पीढ़ी में योग को लेकर दरभंगा समेत निकटवर्ती क्षेत्रों में काफी रूझान देखा गया।