राजनीति / 2024-06-22 20:28:53

विधान सभा चुनाव में एनडीए की चलेगी लहर,जनता ने तेजस्वी को नकारा, केंद्र में स्थायी सरकार। (आलोक आशीष)

पटना....मीडिया से मुखातिब होते ही जदयू सांसद संजय झा ने सर्व प्रथम राजद नेता तेजस्वी प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए,उन्हें अपने अंदाज में आइना दिखाते हुए कहा कि इस बार बिहार में भी एनडीए की सरकार ही बनेगी व केंद्र की एनडीए सरकार पूरे पांच सालों तक जनहित का काम करेगी। विपक्षी दलों को जनता समझ गई है। सांसद झा ने अपने बुलंद हौसले से बताया कि बिहार में राजद पूरी तरह बेचारगी झेल रही है और सभी नेता बेरोजगार हो गए हैं।खबरों में रहने वाले इन नेताओं से निबटना, जनता को आता है।अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं लालू राबड़ी राज में बढ़े अपराध के।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों को जनता के लिए सुशासन कायम करने वाला बताया।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld