राजनीति / 2024-07-05 20:38:51

केन्द्र से टकराव की गुंजाइश नहीं,विधान सभा चुनाव में भी बेहतर जन- समर्थन -संजय झा। (आलोक आशीष)

पटना.. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय झा दिल्ली से पटना प्रवास के दौरान मीडिया के एक सवाल के उत्तर में कहा कि भाजपा के साथ किसी भी तरह की टकराव की बात नहीं है। जदयू नेता ने बेहतरी के संकेत देकर, कयी नेताओं की नींद हराम कर दी है। नेता डॉ मधुरेंदु पांडेय ने कहा कि जदयू के कर्मठ नेता हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय हित के साथ राज्य हित में काम करने का अच्छा अनुभव भी है। बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल समवेत स्वर में जीत सुनिश्चित कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जन उपयोगी सरकार बनायेंगे।पटना में एनडीए कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि सभी कोई अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं ताकि रिकॉर्ड कायम किया जा सके। अभिनंदन समारोह में सभी दलों का एक स्वर से एनडीए एका के प्रति जनसमर्थन का भरोसा दिखा। जदयू नेता डॉ मधुरेंदु पांडेय ने यह भी कहा कि बिहार में नौकरी की बहार है। नीतीश कुमार किसी भी तरह की कोताही विकास के नाम पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld