देवघर..सभी शिव भक्तों को भोलेनाथ में आस्था का पराकाष्ठा देखा जा सकता है।कयी मौके पर शिव भक्तों के लिए मनौती मांगना सार्थक सिद्ध हो जाता है।मन से की गई फरियाद समय से पूर्ण होने की गारंटी समान है।इस बीच मुंडन,यज्ञोपवीत,विवाह के लिए आम और खास लोग बाबाधाम में जुटे हुए हैं।
समारोह स्थल,होटलों समेत निजी गेस्टहाऊस तथा पंडा समाज द्वारा निर्धारित स्थानों की बुकिंग होने से,अब परिवार के साथ आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कुछ परेशानी होने लगी है।संवाददाता ने बताया कि देवघर जाने बाले अमूमन बासुकीनाथ मंदिर भी जाते हैं।अभी वहां भी श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन काफी चौकस हो तैयारी में जुट गया है इधर भारी संख्या में तीर्थ यात्री बासुकीनाथ मंदिर भी दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं। वहां भी भक्तों का तांता लगा हुआ है।भोजन में जेबें ढीली हो रही है और पंडा समाज की आमदनी भी बढ़ गई है।झारखंड संवाददाता एस.एन मिश्र ने बताया कि सावन को लेकर तैयारियां पूरी होने वाली है और मनौती पूरी होने वाले भक्तों की भीड़ भी बढ़ी है।समय से देवघर के लिए अपने पंडा या देवघर साइट पर अग्रिम बुकिंग ले लिया, वे सुविधा में है। वैसे हर भक्तों को बाबाधाम में शरण मिल ही जाती है।