अपराध / 2024-07-10 15:39:53

सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस दुर्घटना में 18 की मौत, घायलों का इलाज,एक्सप्रेस वे की घटना। (सृष्टि कृष्णा)

उन्नाव (उत्तर प्रदेश)...रफ्तार की कहर से कांप गया उन्नाव और जिला प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने एक्सप्रेस वे पर सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस तथा एक कंटेनर हादसे में मारे गये 18 बस यात्रियों को लेकर परेशान रहे तथा घायलों के इलाज में उ.प्र. शासन-प्रशासन ने हर संभव सहायता की । स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश मृतक पड़ोसी राज्य बिहार के हो सकते हैं।मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई हैं।इस घटना से मर्माहत बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव ने शोक व्यक्त किया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हर संभव सहायता दी गई। ध्यातव्य है कि तेज रफ्तार के साथ ड्राइवर का झपकी लेना भी कयी बार दुर्घटना का कारण बन जाता है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld