विशेष / 2024-07-11 19:04:52

खुसर-फुसर तेज,शिक्षक दंपति पर विभाग मेहरबान, तबादले की नीति शीघ्र -शिक्षामंत्री (रेणु सिंह)

पटना...सूबे के शिक्षक दंपति के लिए, संभावित तबादले नीति के प्रारूप में,शिक्षा विभाग बेहतर करने जा रही है तो वहीं खास कारणो के तहत शिक्षकों के लिए विशेष रियायतें ट्रांसफर पोस्टिंग में दी जा सकती हैं।यानी कि यह उन शिक्षकों के लिए प्रासंगिक है जिनके आवेदन में स्पष्ट कारण वर्णित होगा। इस आशय के बारे में शिक्षा मंत्री ने मीडिया से जानकारी साझा की और कहा कि विभाग को तबादले का प्रारूप तैयार करने हेतु कहा गया है।उच्च स्तरीय समिति शीघ्र ही गठित की जाएगी, शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने बेहतरी की बात कही।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld