दरभंगा..."पुस्तक और पुस्तकालय छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यावश्यक तत्व हैं." उक्त बातें मुख्य अतिथि रिटा. कर्नल डॉ प्रफुल्ल मोहन झा ने शहर के रहमगंज स्थित मध्य विद्यालय में पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में कही। शिक्षा के क्षेत्र में सतत रूप से कार्य कर रही संस्था अरिपन फाउंडेशन द्वारा स्कूली छात्रों के लिए आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया गया, जिसमें अलग-अलग स्तर के विद्यार्थियों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। अरिपन फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर धीरज झा ने पुस्तकालय के सभी तत्वों से सभी आगंतुकों को अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार लाल ने बच्चों को पुस्तकालय का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही पुस्तकालय को विद्यालय की अमूल्य धरोहर बताते हुए अरिपन फाउंडेशन के कार्य को सराहा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा स्वागत गान के साथ ही पुस्तक तथा पुस्तकालय के महत्व को दर्शाते हुए कई नाटक व गतिविधि प्रस्तुत किए गए। पुस्तकालय की शुरुआत होने से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। सभी आगंतुकों ने अरिपन फाउंडेशन के इस पहल की बहुत प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में संस्था की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रूपम देव के अलावा अमीर पासवान, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा विद्यालय सचिव सुधा देवी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।