बेनीपट्टी(मधुबनी).....प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह ग्राम पंचायत पाली के हर-दिल अजीज, हंसमुख, लोकप्रिय व कर्मठ सरपंच नवो नारायण मिश्र का , 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया।वे बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।वे अपने पीछे पत्नी, पांच पुत्री,एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार को छोड़ गये है। विदित हो कि वर्तमान समय में पंचायत के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी थी। जदयू के वरीय नेतृत्व क्षमता बचनू मंडल ने नवोनाथ झा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे एक सक्षम सरपंच के साथ ग्रामीण सुधार के प्रति चिंतनशील सरपंच थे ।शोक व्यक्त करने वाले लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। सर्वश्री रणजीत मिश्र, डी.एन.झा, पत्रकार सुधीर झा,रूपेश पासवान,
अमृत नाथ झा, डॉ भव नाथ झा,पत्रकार शिवकुमार झा, गोविंद झा, मुकुंद झा,सुमन झा,माधव झा, भूषण झा,रमण जी, सुबोध,बीके झा तथा पाली पंचायत की मुखिया अमेरिका देवी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा उनके व्यक्तित्व को बेहद अनुकरणीय बताया है। अनुमंडलीय कर्मचारी अधिकारी व बेनीपट्टी बेहटा में शोक संवेदना दी गई। जगदीश मिश्र, मानेश्वर मिश्र समेत लोगों ने सरपंच के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।