रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज (16 सितंबर) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को ओपन कर दिया है. आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी पूरे 410 करोड़ रुपए के 32,031,250 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 121-128 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू का लॉट साइज 65 इक्विटी शेयरों का है और इसके बाद निवेशक 65 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं.
प्रति शेयर 5 रुपए की छूट
आर्केड डेवलपर्स IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए और 35% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व्ड रखा गया है. कर्मचारियों को 2 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं, और उन्हें प्रति शेयर 5 रुपए की छूट दी जा रही है.
2023 तक 1.80 मिलियन वर्ग फीट प्रॉपर्टी डेवलप की
तेजी से ग्रोथ कर रही रियल एस्टेट डेवलपमेंट फर्म आर्केड डेवलपर्स की मुंबई में मजबूत पकड़ है. 31 जुलाई, 2023 तक इसने 1.80 मिलियन वर्ग फीट रेसीडेंशल प्रॉपर्टी को सक्सेसफुली डेवलप किया है, जिसमें पार्टनरशिप एंटाइटिस के जरिए से किया गया डेवलपमेंट भी शामिल है. हालांकि, इसमें आर्केड की हिस्सेदारी ज्यादा है.2017 से Q1 2023 तक, कंपनी ने महाराष्ट्र में मुंबई महानगर एरिया (MMR) के अलग-अलग बाजारों में 1,040 रेसीडेंशल यूनिट्स पेश की हैं और 792 रेसीडेंशल यूनिट्स बेची हैं.
कंपनी का रेवेन्यू 2023 में 224.01 करोड़ रुपए
आर्केड डेवलपर्स का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2023 में 224.01 करोड़ रुपए रहा था. फाइनेंशियल ईयर 2022 में 237.18 करोड़ रुपए और 2021 में 113.18 करोड़ रुपए था. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड कंपनी की लिस्टेड पीयर्स है, और इसका P/E रेश्यो 74.85 है. गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड, जो एक और लिस्टेड पीयर्स है, का P/E रेश्यो 111.53 है, मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का P/E रेश्यो 78.46 है. सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड , जो आखिरी लिस्टेड पीयर्स है, इसका P/E रेश्यो 40.92 है.