शेयर बाज़ार / 2024-09-17 05:28:03

बाजार बंद होने के बाद टायर कंपनी ने दिया मर्जर पर बड़ा अपडेट

जेके टायर (JK Tyre) के बोर्ड ने Cavendish Industries के कंपनी में मर्जर को मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सब्सिडियरी) का जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मर्जर स्कीम को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.'' कंपनी ने जानकारी दी है कि जेके टायर Cavendish Industries के हर 100 शेयर के बदले कंपनी के 92 शेयर जारी करेगा. सोमवार को जेके टायर का शेयर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 442.60 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 72.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 553.95 रुपये है. शेयर होल्डिंग की बात करें तो जून 2024 तिमाही में कंपनीमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिना बदलाव के 53.13 फीसदी पर बनी हुई है. म्यूचुअल फंड ने जून 2024 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 3.78 फीसदी से घटाकर 3.70 फीसदी कर दी है.

Latest News

Tranding

2025 © NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld