आपको मिलने वाले बोनस शेयर जल्द से जल्द आपके डीमैट अकाउंट में पहुंचे. ऐसा अब हो सकता है. शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी ने इसको लेकर अगस्त में कंसल्टेशन पेपर जारी किए थे. वहीं अब इस पर फैसला हो गया है. इसमें कहा गया है कि रिकॉर्ड डेट के सिर्फ 2 दिन दिन में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. नए नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे.
अब क्या हुआ?
>> SEBI ने बोनस शेयर क्रेडिट यानि डीमैट खाते में पहुंचाने का टाइम घटा दिया है.
>> बोनस शेयर क्रेडिट टाइम घटकर 2 दिन हुआ
>> रिकॉर्ड डेट के 2 दिन के अंदर बोनस शेयर मिलेगा
>> 1 अक्टूबर से बोनस शेयर क्रेडिट पर नया नियम
>> बोनस इश्यू को बोर्ड मंजूरी के बाद कंपनी को 5 दिन में एक्सचेंज से मंजूरी लेनी होगी.