ब्रोकरेज फर्म्स ने आज Macrotech Developers, Union Bank, Concord Biotech, HCL Technologies, Axis Bank, Indus Towers, Bharat Forge और Hero MotoCorp पर नोट जारी किए हैं.
Macrotech Developers पर Nomura की राय
राय: Buy
लक्ष्य: ₹1600 प्रति शेयर
सही कैपिटल एलोकेशन रणनीति के साथ अर्निंग्स विजिबिलिटी सॉलिड
शेयर में री-रेटिंग के ट्रिगर्स मौजूद
कारोबारी साल 2025-26 के दौरान प्री-सेल्स ग्रोथ 20% CAGR संभव
भविष्य में ग्रोथ बरकरार रखने के लिए पर्याप्त क्षमता दिख रही
पलावा में इंफ्रा डेवलपमेंट के मौके, वॉल्यूम और प्राइस ग्रोथ का फायदा मिलेगा
स्टॉक का 2025 के लिए EV/EBITDA 32x पर
भारत के रेजिडेंशियल मार्केट में सुस्ती और पलावा के करीब इंफ्रा अपग्रेड में देरी होना जोखिम होगा
Union Bank पर Investec की राय
राय: Buy
लक्ष्य: ₹151 प्रति शेयर
पिछले 3.5 महीने के दौरान स्टॉक में 30% का करेक्शन
कॉरपोरेट एसेट क्वॉलिटी पर दबाव बढ़ने की वजह से करेक्शन दिखा
सिस्टम में सुस्त डिपॉजिट, रेगुलेटरी चुनौतियों से सेक्टर में अंडरपरफॉर्मेंस
0.8x P/B और 3.8% डिविडेंड यील्ड के साथ स्टॉक एतिहासिक औसत के करीब है
वैल्युएशन के लिए भी पर्याप्त मार्जिन उपलब्ध है
कोर PPoP दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर
Concord Biotech पर Kotak Institutional Bank की राय
राय: Reduce
लक्ष्य: ₹1950 प्रति शेयर
पिछली कुछ तिमाहियों में कम मार्जिन फॉर्मुलेशन सेगमेंट की वजह कंपनी की आय में ग्रोथ
FY24 और Q1FY25 में कंपनी की API ग्रोथ में हल्की कमी देखने को मिली
दूसरी तिमाही से API ग्रोथ में तेजी आने की उम्मीद
पिछले एक महीने के दौरान स्टॉक में 32% की रैली देखने को मिली
HCL Technologies पर CLSA की राय
राय: Hold
लक्ष्य: ₹1556 प्रति शेयर
BFSI सेगमेंट में रिवाइवल देखने को मिला
Infosys और Wipro के मुकाबले BFSI सेगमेंट में रिवाइवल
प्रोडक्टिविट में सुधार के लिए GenAI में मौके
Axis Bank पर CLSA की राय
राय: Outperform
लक्ष्य: ₹1400 प्रति शेयर
कंपनी ने मुनाफे में ग्रोथ की रणनीति पर जोर दिया
डिपॉजिट बढ़ाने के लिए कंपनी NRIs और एफलुएंट क्लाइंट्स पर फोकस करेगी
डिपॉजिट बढ़ाने के लिए ब्रांच प्रोडक्टिविटी में भी सुधार की तैयारी
FY24 में सिस्टम और बैंक के लिए क्रेडिट कॉस्ट टिकाऊ नहीं है
Q1 में 0.97% का नेट क्रेडिट कॉस्ट FY25 के उम्मीदों पर खरा नहीं
Indus Towers पर Macquarie की राय
राय: Underperform
लक्ष्य: ₹310 प्रति शेयर
2-3 प्लेयर्स की कंसोलिडेशन की वजह से कंपनी अब लीडर नहीं
Brookield ने Americal Towers India का 100% अधिग्रहण किया
Brookfield ने 2.2 अरब डॉलर में यह अधिग्रहण किया है
Brookfiled भारतीय टेलीकॉम इंफ्रा के कारोबार को Altius ब्रांड से चलाएगी
अगर Vodafone-Idea के मार्केट शेयर में गिरावट जारी रहती है तो इस कंपनी के अर्निंग्स ने टॉप बना लिया है
Bharat Forge पर Nomura की राय
राय: Neutral
लक्ष्य: ₹1789 प्रति शेयर
FY30 तक डिफेंस शेयरों में 25% की बढ़त की संभावना है
ग्लोबल CVs में सिक्लिक सुस्ती की भरपाई डिफेंस और इंडस्ट्रियल सेगमेंट से संभव
डिफेंस एक्सपोर्ट्स के ऑर्डर्स से आगे तेजी की उम्मीद है
एयरोस्पेस में ट्रैक्शन बढ़ने और नॉन-ऑटो सेगमेंट में ग्रोथ से भी फायदा
Hero MotoCorp पर UBS की राय
राय: Sell
लक्ष्य: ₹3350 प्रति शेयर
FY25 में Honda को Hero की जगह नंबर-1 बनने का भरोसा
कंपनी ने अप्रैल-अगस्त के दौरान पहले ही लीड बना ली है
रिटेल मोर्च पर Honda FY25 में Hero से आगे बढ़ने की तैयारी में
फेस्टिव सीजन की शुरुत से ही Honda की लीड मिलते दिख रही है
इस महीने अब तक Hero के मुकाबले Honda 370 बेसिस प्वॉइंट से आगे
स्कूटर्स से मजबूत डिमांड से शेयर बढ़ाने में मदद मिल रही
Shine 100 समेत मोटरसाइकिल से मजबूत डिमांड से मदद मिल रही