टेक्नोलॉजी / 2024-09-18 06:22:32

अब लिखकर बन जाएगा Video! एडोब ने पेश किया Firefly AI का वीडियो मॉडल, जानें

जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब (Adobe) ने एआई की क्षमताओं वाला नया फायरफ्लाई वीडियो मॉडल (Firefly) पेश किया है। दावा है कि इसकी मदद से टेक्‍स्‍ट से वीडियो बनाया जा सकेगा। यह टूल मुख्‍यरूप से एडोब प्रीमियर प्रो (Adobe Premiere Pro) और बाकी वीडियो टूल्‍स में एडिटिंग में मददगार होगा। पिछले साल मार्च में कंपनी ने पहली बाद Firefly AI को लॉन्च किया था। जिसने इमेजिंग, डिजाइन आदि में अपनी काबिलियत दिखाई। इस मॉडल को एडोब के क्र‍िएटिव क्‍लाउड, एक्‍सप्रेस टूल्‍स, फोटोशॉप आदि में इंटीग्रेट किया गया है। फोटो एडिट‍िंग में इसका इस्‍तेमाल शुरू होने के बाद अब Firefly AI का वीडियो मॉडल डेवलप हुआ है। एडोब का कहना है कि Firefly AI के वीडियो मॉडल को क्र‍िएटर्स के हिसाब से बनाया गया है। यह टाइमलाइन में गैप भरने, फुटेज में नए एलीमेंट जोड़ने में मददगार होगा। इन दिनों शॉर्ट वीडियोज की डिमांड बढ़ रही है और ऐसा कंटेंट तैयार करने में Firefly AI का वीडियो मॉडल कारगर हो सकता है। यह एआई की मदद से फटाफट से कलर करेक्‍शन कर देता है। विजुअल इफेक्‍ट्स जनरेट कर सकता है। एनीमेशन तैयार कर सकता है और ऑडियो मिक्सिंग की काबिलियत भी इसमें है। टूल की मदद से अनवॉन्‍टेंड ऑब्‍जेक्‍ट हटाने, स्‍मूद जंप कट लगाने आदि में मदद मिलेगी। इस वीडियो मॉडल में “टेक्स्ट-टू-वीडियो” फीचर को भी शामिल किया गया है। यूजर्स, टेक्‍स्‍ट प्रॉम्‍प्‍ट्स या इमेजेस का रेफरेंस देकर फुटेज जनरेट कर पाएंगे। दावा है कि यह दो मिनट में प्‍लांट्स, एनिमल्‍स आदि के वीडियोज जनरेट कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार एआई से जनरेट होने वाले वीडियो अधिकतम 5 सेकंड के होंगे। एडोब का फायरफ्लाई वीडियो मॉडल अभी लॉन्‍च नहीं हुआ है। सिर्फ इसकी झलक दिखाई गई है और कंपनी ने प्रमुख फीचर्स पर बात की है। यह इस साल के आखिर में बीटा वर्जन के साथ दस्‍तक देगा। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाकर विशलिस्‍ट के लिए साइन-अप कर सकते हैं।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld